स्टंटबाजी पड़ी मंहगी : खुद बाइक पर खड़ा था, दोस्त को पीछे बिठाकर दिखा रहा था स्टंट, भरना पड़ा 4500 रुपये का फाइन...

स्टंटबाजी पड़ी मंहगी : खुद बाइक पर खड़ा था, दोस्त को पीछे बिठाकर दिखा रहा था स्टंट, भरना पड़ा 4500 रुपये का फाइन...
X
पिछले 6 महीने में 45 हजार से अधिक मामले ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के सामने आए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 प्रतिशत अधिक लोगों का चालान आधे साल में ही हो चुका है। पुलिस ने गलत ढंग से गाड़ी चला रहे लोगों से 2 करोड़ से अधिक समन शुल्क के वसूले गए हैं।

रायपुर। युवक को बाइक की सीट पर खड़ा होकर स्टंटबाजी करना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने स्टंटबाज पर कार्रवाई करते हुए 4500 रुपये फाइन लगाया है। युवक अपने दोस्त को बाइक में पीछे बैठाकर बाइक चला रहा था। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियों के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई... रायपुर की यातायात पुलिस ने वॉट्सऐप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी कर रखा है। इसमें लापरवाह ढंग से ड्राइविंग करने वाले 5000 लोगों के फोटो वीडियो पुलिस के पास पहुंच चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि, पिछले 6 महीने में 45 हजार से अधिक मामले ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के सामने आए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 प्रतिशत अधिक लोगों का चालान आधे साल में ही हो चुका है। पुलिस ने गलत ढंग से गाड़ी चला रहे लोगों से 2 करोड़ से अधिक समन शुल्क के वसूले गए हैं।

Tags

Next Story