प्रवेश उत्सव के नाम पर फूहड़ता : भद्दे... फूहड़... गाने पर झूमकर नाच रहीं छात्राएं, प्रचार्य महोदय भी लगा रहे ठुमके

सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्कूल खुलने के दिन शाला प्रवेश उत्सव मनाने का रिवाज सा चल पड़ा है। हालांकि सबसे पहले यह प्रवेश उत्सव शाला त्यागी बच्चों के स्कूल आने पर मनाया गया था। लेकिन धीरे-धीरे हर स्कूल खुलने के दिन प्रवेश उत्सव सरकारी तौर पर भी मनाया जाने लगा। लेकिन गुलाल के टीके और फूल की माला से शुरू हुआ यह उत्सव, अब डीजे पर डांस तक पहुंच गया है। हमारे समाज में मनाए जाने वाले ज्यादातर उत्सवों की तरह दूषित हो चला है।
ऐसे ही एक प्रवेशोत्सव का वीडियो हम आपको दिखाते हैं, जिसमें बड़ी-बड़ी छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल महादेय भी उछलते-कूदते दिखाई दे रहे हैं। बाकायदा कानफोड़ू फूहड़ सा गाना बज रहा है और उस गाने पर छात्राएं पूरी मस्ती के साथ नृत्य करती दिख रही हैं। ना तो छात्राओं के नृत्य पर किसी को आपत्ति है और ना ही प्रवेशोत्सव को धूम-धाम से मनाने पर। लेकिन वीडियो को देखने और वहां बज रहे गाने को सुनने के बाद लोगों को आपत्ति गाने के मुखड़े को लेकर है। गाने के बोल काफी अश्लील प्रतीत होते हैं, खासकर हाईस्कूल की छात्राओं के समक्ष बजाकर नृत्य कराने के लायक बिलकुल नहीं हैं गाने के बोल। लेकिन यहां न सिर्फ छात्राएं नृत्य कर रही हैं बल्कि पाचार्य महोदय भी छात्राओं से घिरे ठुमके लगा रहे हैं। पास ही दूसरी ओर छात्र भी थिरक रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे-जैसे वायरल हो रहा है इस पर बवाल भी तेज होता जा रहा है। यह वीडियो शासकीय हाई स्कूल चंदनु का बताया जा रहा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS