जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ : 28 गांव और 8 पटवारी हल्के नए तहसील में शामिल

खैरागढ़। खैरागढ़ उपचुनाव के बाद जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का उद्घटन कर दिया गया है। प्रशासनिक तैयारियों के बाद नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का फीता काटकर शुभरम्भ किया।
कांग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है: यशोदा
कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुनावी घोषणा को मात्र तीन घंटे में पूरा कर बता दिया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो कहती है, वह करती है। वर्मा ने कहा कि जालबांधा में उपतहसील की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। सीएम बघेल ने जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसकी घोषणा की और दो दिन में ही कार्यालय यहाँ प्रारंभ हो गया। वर्मा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जालबांधा सहित आसपास के 28 गांवों के किसानों, युवाओं, छात्रों को खैरागढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्मा ने जालबांधा क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम बघेल का आभार जतातें कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है।
ग्रामिणों को मिलेगी ये सुविधा
जालबांधा में उपतहसील कार्यालय का संचालन शुरू होनें के दौरान दो दिनों में ही राजस्व अमलें में उपतहसील कार्यालय से 17 राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। विधिवत शुभारंभ के बाद विधायक यशोदा वर्मा की उपस्थिति में बीवन नकल की प्रति का वितरण भी जरूरत मंद आवेदकों को किया गया। इस दौरान छात्रों को आय जाति निवास प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 28 गांव, 8 हल्का पटवारी, एक आर आई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ होतें ही नायब तहसीलदार ने अपना कार्यभार संभाल लिया।
इन 28 गांवो को मिलेगी सुविधा
जालबांधा उपतहसील अंतर्गत हल्का नंबर 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56 के अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़ौदा, बफरा, चिंगली, बघमर्रा, बिड़ौरी, घूमरा, बावली, राहूद, धनंगांव, पांडूका, सलिहा, कौड़िया, मूतेड़ा, नवांगांव कला, मदराकुही, सोनभटठा, मुड़भादूर, सहसपूर, सलोनी, केकराजबोड़, अवेली, रेंगाकठेरा, करमतरा, पवनतरा, जालबांधा पेंटी, शेरगढ़ और भोथी के ग्रामीणों को जोड़ा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS