ऐसा पशु प्रेम भी ठीक नहीं, महिला ने युवक को जम कर पीटा, युवक ने गाँव वालों के कहने पर पागल कुत्ते को मारा था

ऐसा पशु प्रेम भी ठीक नहीं, महिला ने युवक को जम कर पीटा, युवक ने गाँव वालों के कहने पर पागल कुत्ते को मारा था
X
बिलासपुर में कुत्ते को मारने वाले का वीडियो वायरल हुआ तो NGO संचालिका ने युवक को पुलिस की मौजूदगी में जम कर पीटा, बाद में पता चला कुत्ता छोटे बच्चों को काटता था। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर: पशु प्रेम की पराकाष्ठा में एनजीओ संचालिका भूली मानवता: शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक डंडे से कुत्ते की पिटाई करते दिख रहा है। इससे नाराज एक कुदुदंड की पशु प्रेमी NGO संचालिका निधि तिवारी अपने साथियों को लेकर सीपत थाने पहुंच गई। वहां से पुलिस लेकर गांव पहुंच गई। युवक की सरेराह जमकर पिटाई भी की गई। यहाँ तक की जब युवक को पुलिस थाने लेकर आई, तब थाने में घुसकर महिला के साथ आए युवकों ने भी बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस तमाशबीन बनी रही।

बाद में युवक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ

पहले तो पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में तमाशबिन बनी रही। जब युवक की सरेराह पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ और विनोद के खिलाफ कुत्ते की हत्या करने के आरोप में धारा 429 के तहत अपराध दर्ज किया गया तो इससे नाराज ग्रामीण शनिवार को शिकायत लेकर SP आफिस पहुंच गए। SP दीपक झा के निर्देश पर दोनों मामलों में सीपत पुलिस ने NGO संचालिका और थाने में घुसकर पिटाई करने पर बलवा का अपराध दर्ज कर लिया।

घटना के बाद शनिवार की शाम लुतरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में SP आफिस पहुंच गए। ग्रामीणों ने SP को बताया कि जिस कुत्ते को मारने को लेकर बवाल हो रहा वह कई लोगों को काट चुका है। इसके साथ ही वह ग्रामीणों की मुर्गियां भी खा जाता था। कुत्ता बच्चों को भी काट देता था। इसे मारने के समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। NGO संचालिका ने मामले की जानकारी के बगैर ही जुर्म दर्ज करा दिया। वहीं, युवक की पिटाई भी कर दी।

Tags

Next Story