अचानक उसे बस चलाने की सूझी : स्टैंड में खड़ी बस पर चढ़ा... स्टेयरिंग संभाली और दौड़ा दी बस... फिर क्या हुआ... पढ़िए

अचानक उसे बस चलाने की सूझी : स्टैंड में खड़ी बस पर चढ़ा... स्टेयरिंग संभाली और दौड़ा दी बस... फिर क्या हुआ... पढ़िए
X

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड से यात्रियों से भरी एक बस को लेकर अचानक एक युवक भागने लगा। वह अभी कुछ ही दूरी तक बस को ले जा पाया था कि बस में सवार कुछ पुलिस के जवानों ने उस युवक पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान युवक बस को अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए तीन वाहनों को ठोकर मार चुका था। आखिरकार 200 मीटर दूर जाकर बस को पुलिस जवानों ने रोक ही लिया। जवानों की पहल से कोई बउ़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। बताया जा रहा है, कि बस को लेकर भागने वाला युवक मानसिक रूप कमजोर है। कांकेर पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Tags

Next Story