कलेक्टर को सौंपा वैक्सीनेशन पर सुझाव पत्र

कलेक्टर को सौंपा वैक्सीनेशन पर सुझाव पत्र
X
भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर कोरोना महामारी की रोकथाम व वैक्सीनेशन प्रबंधन विषय पर मुख्यमंत्री के नाम अपना सुझाव पत्र सौंपा।

भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर कोरोना महामारी की रोकथाम व वैक्सीनेशन प्रबंधन विषय पर मुख्यमंत्री के नाम अपना सुझाव पत्र सौंपा।

श्री सुंदरानी ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सभी श्रेणियों के बूथ होने चाहिए व टीकाकरण के दौरान ऐसी प्रणाली अपनाई जाए जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि वे राजनीति में न पड़कर अधिक से अधिक संख्या में टीकों का आर्डर करें ताकि समय पर इस वर्ग के लोगों को टीका उपलब्ध हो पाए।

कोविड टेस्टिंग की कमी पर चिंता बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है। रायपुर कलेक्टर ने पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी व तरुण सोनू यादव उपस्थित थे।


Tags

Next Story