Suicide Attempet In Front Of SP Office: आरोपी को बचा रही पुलिस, रेप पीड़िता ने मचाया हंगामा... खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास

Suicide Attempet In Front Of SP Office: आरोपी को बचा रही पुलिस, रेप पीड़िता ने मचाया हंगामा... खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास
X
पीड़िता का आरोप है कि, उसके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने वाले आरोपी अबरार खान पर पहले तो पांडातराई पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार किया। बाद में एसपी आफिस में शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन... पढ़िए पूरी खबर..

Suicide Attempet In Front Of SP Officeसंजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में इंसाफ की दुहाई लेकर एक दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) ने दूसरी बार एसपी आफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक (SP Office) से मदद की मांग की। साथ ही पीड़िता ने पांडातराई पुलिस (kawardha police) पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि, उसके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने वाले आरोपी अबरार खान पर पहले तो पांडातराई पुलिस (Pandatrai Police) ने कार्रवाई करने से इंकार किया। बाद में एसपी आफिस में शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन उनके छह परिजनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिनके द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं दुष्कर्म पीड़िता ने पांडातराई थाना प्रभारी (Pandatarai police station in charge) पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। रविवार को पीड़िता गांव वालों के साथ एसपी आफिस पहुंची और एसपी से मदद की एक बार फिर से गुहार लगाई।

दबाव डालकर बनाता रहा अवैध संबंध

द‌रअसल पूरा मामला पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम मंझोली का है। जहां के युवती का गांव के ही अबरार खान के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर न केवल अवैध संबंध बनाया, साथ ही अपने परिजनों से पिटाई भी कराई। जिसकी शिकायत लेकर जब पीड़िता पांडातराई थाना पहुंची तो पहले दिन एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। बाद में एसपी आफिस में शिकायत की गई तब जाकर केवल एक आरोपी अबरार खान पर एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले छ: आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Tags

Next Story