suicide case: नवविवाहिता आत्महत्या केस में नया मोड़, पुलिस ने पति समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में विगत एक महीने पूर्व गौरेला थाना क्षेत्र(Gorela police station area) में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी. जिसकी आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अब पति, सास, देवर सहित परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटखर्रा गांव (Kotkharra village) में 8 जुलाई 2023 को नवविवाहिता निर्मला टांडिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि, पति, सास, देवर समेत परिवार के अन्य सदस्य दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। साथ ही उसे बांझ होने का ताना दिया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
बच्चे और दहेज़ को लेकर करते थे प्रताड़ित
मायके वालों ने कहा कि, बेटी ने कई बार उनसे इस बात का जिक्र भी किया था, लेकिन उन्होंने सोचा कि वक्त के साथ चीजें ठीक हो जाएंगी। लेकिन 8 जुलाई को दामाद पुष्पेंद्र टांडिया ने उनकी बेटी निर्मला के साथ दहेज और संतान को लेकर काफी झगड़ा किया जिससे आहत होकर बेटी ने रात में ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।
पुलिस ने किया गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
आत्महत्या के बाद 9 जुलाई को परिवार ने गौरेला थाने में घटना की सूचना दी। जांच के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मृतका के पति, सास, देवर सहित 8 सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS