Suicide case : एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

प्रिंस करन साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ (bilaigarh) विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गिधौरी थाना क्षेत्र (Gidhauri police station area) के तीन अलग-अलग स्थान पर एक ही दिन में तीन युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस (Gidhauri police) मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
गिधौरी थाना पुलिस ने बताया कि, मंगलवार को सबसे पहले ग्राम नरधा के भाटापारा मोहल्ला में 33 वर्षीय युवक योगेंद्र यादव, पिता बिहारी लाल यादव ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर लिया है। दूसरी खबर ग्राम मोहतरा का है जहां 23 वर्षीय युवक परमेश्वर उर्फ गोलू साहू, पिता बाबूलाल साहू ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। वहीं तीसरी खबर ग्राम बलौदा (balauda) का है यहां भी नदी किनारे कछार बाड़ी में पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर 27 वर्षीय युवक प्रदीप पटेल, पिता श्याम सुंदर ने आत्महत्या कर ली। तीनों युवकों की आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
फिलहाल गिधौरी पुलिस (Gidhauri police) ने तीनों स्थान पर पहुंचकर युवकों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। इसके बाद परिजनों को मृतकों का शव सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस तीनों की आत्महत्या (suicide) के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS