सुकमा : बाइक में गांजा तस्करी करते तीन पकड़ाए, 1.15 लाख का गांजा बरामद

सुकमा : बाइक में गांजा तस्करी करते तीन पकड़ाए, 1.15 लाख का गांजा बरामद
X
दो मोटरसाइकिलो में गांजा ले जा रहे थे आरोपी। पढ़िए पूरी खबर-

सुकमा। पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी करने वालों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि तीन आरोपी मिलकर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों ने के कब्जे से 1.15 लाख का गांजा बरामद किया गया है।

यह घटना तोंगपाल थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा पार करते हुए दो गांजा तस्कर पकड़े हैं। पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अनुराग झा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है।

तोंगपाल पुलिस को जानकारी मिली कि सुकमा से जगदलपुर की ओर दो मोटरसाइकिल में 3 व्यक्तियों के द्वारा बोरे में भरकर अवैध गांजा ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही कर उन तीनों व्यक्तियों को पकड़ा जो दो मोटरसाइकिलो में गांजा ले जा रहे थे। भीम सिंह, कवासी लिंबू मंडावी और सीताराम कोर्राम गांजा तस्करी को अंजाम देने जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक तीनों दो मोटरसाइकिल में लगभग 23 किलो गांजा पार करने की फिराक में थे, जिसकी अनुमानित कीमत 1.15 लाख बताई जा रही है। इन तीनों व्यक्तियों को तोंगपाल पुलिस ने थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप, उप निरीक्षक दुलेश्वर मानिकपुरी, पन्ना लाल चतुर्वेदी, चंद्रवंशी आरक्षक शिशुपाल सिन्हा, अजय सिन्हा, गुप्तेश्वर बघेल, मंगलू राम के सहयोग से पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया।

Tags

Next Story