धंसा फुटपाथ, हवा में लटक गई दीवार, स्मार्ट सिटी के गुणवत्ताहीन निर्माण की खुली पोल

रायपुर। राजधानी के बूढ़ापारा स्थित परिक्रमा पथ पर तालाब से लगे क्षेत्र में लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे की रंगीन टाइल्स धंस गई हैं, इससे आने-जाने के रास्ते में खतरनाक गड्ढा बन गया है। तालाब के लगी जमीन नीचे से इस कदर खोखली हो चली है ।जरा सी चूक हुई कि सीधे तालाब में समा जाने की नौबत आ सकती है। यह अजब-गजब नजारा रविवार को लोगों ने हैरत भरी नजरों से देखा और चौंक गए। मुख्य मार्ग की यह सड़क बूढ़ापारा धरनास्थल के समीप है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
रायपुर स्मार्ट सिटी के गुणवत्ताहीन निर्माण की खुली पोल
दरअसल, बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने करोड़ों खर्च कर बाहरी चमक-दमक और रंगरोगन पर ज्यादा ध्यान दिया । परिक्रमा पथ पर पहले से लगाई गई टाइल्स को उखाड़कर पाथवे को नया स्वरूप देने दुर्गा मंदिर से लेकर बूढ़ा गार्डन तक पाथवे को चकाचक करने नई रंगबिरंगी टाइल्स लगाई गई, पर काम के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने के कारण पाथवे पर लगाई गई टाइल्स नीचे धसकने लगी है।
भाजपा पार्षद दल का प्रदर्शन आज
बूढ़ातालाब के परिक्रमा पथ पर गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर भाजपा पार्षद दल सोमवार को दोपहर 1.30 रायपुर स्मार्ट सिटी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेगा। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में भाजपा पार्षद बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी पैसों की फिजूलखर्ची को लेकर, नारेबाजी कर विरोध जताएंगे।
तत्काल सुधार के लिए निर्देश
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजरआशीष मिश्रा ने बताया कि, संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि बूढ़ातालाब के परिक्रमा पथ पर जानलेवा स्पॉट में तुरंत सुधार किया जाए, ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS