जगदलपुर में सुपारी किलर गिरफ्तार, देशी पिस्तौल के साथ 6 जिन्दा कारतूस भी बरामद

जगदलपुर में सुपारी किलर गिरफ्तार, देशी पिस्तौल के साथ 6 जिन्दा कारतूस भी बरामद
X
किलर अपने टारगेट के ठिकाने के आस-पास घूम रहा था तभी पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सुपारी किलर को अपराध करने से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा है। किलर के पास से एक देशी पिस्तौल और छह जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। शहर में भी सुपारी कीलिंग जैसे मामले की जानकारी मिलने पर शहर में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस की मुस्तैदी की भी प्रशंसा की जा रही है। अपराधी के खिलाफ 115, 120B और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

मामला जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक सुपारी किलर को अपराध करने से पहले ही गिरफ्तार किया है। अपराधी का नाम मजहर अली बताया जा रहा है, जो दुर्ग का निवासी है। वहीं उसके पास से एक देशी पिस्तौल और छह जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि अपराधी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि जगदलपुर का एक निगरानीशुदा अपराधी मधु नायर है, जिसके पास काम करने वाले मजहर अली को उसने देशी पिस्तौल देकर अघनपुर निवासी हेमंत ध्रुव की हत्या करने के लिए भेजा था। इस काम को करने के बदले मधु नायर ने कुछ ऐसा काम करवा देने का आश्वासन दिया था कि उसके आगे की लाइफ सेट हो जायेगी।

मजहर घटना को अंजाम देने की नियत से हेमंत ध्रुव के घर के आसपास घूम रहा था। इसकी जानकारी बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा को मिली तो उन्होंने तत्काल एक टीम को मौके पर भेज कर घेराबंदी करवाया और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।

धनंजय सिन्हा ने इस मामले में बताया कि अपराधी के खिलाफ इससे पूर्व भी दुर्ग क्षेत्र में कई मामले दर्ज किये हैं जिसमे अपहरण, धोखाधड़ी और मारपीट जैसी घटनाये हैं। अपराधी के खिलाफ 115, 120 B और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीँ हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी मधु नायर की तलाश की जा रही है, जो फ़िलहाल फरार बताया जा रहा है। जगदलपुर शहर में भी सुपारी कीलिंग जैसे मामले की जानकारी मिलने पर शहर में हड़कंप मच गया है। वहीं लोग धनंजय सिन्हा की सूझबूझ की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tags

Next Story