सुपारी किलर्स ने की सराफा कारोबारी की हत्या : झारखंड और दिल्ली से बुलाए गए शूटर्स, किसी करीबी के शामिल होने का संदेह

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे हुए दुर्ग जिले के अमलेश्वर में दिन-दहाड़े हुई, हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में CCTV में नजर आ रहे दोनों अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी देने के मामले में पुलिस, घर के ही किसी व्यक्ति की होने की आशंका जता रही है। वहीं, इस मामले में विपक्ष के नेता ने गृहमंत्री को घेरे में लेते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है।
दरअसल राजधानी रायपुर से लगे हुए अमलेश्वर में गुरुवार को दोपहर के वक्त एक सराफा कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसमें दो युवक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए थे। कारोबारी से गहनों को भाव पूछा और मौकापरस्त अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हुआ है, जो कि अब पूरे प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाश दुकानदार को गोली मारकर, दुकान लूटते हुए दिख रहे हैं। दीवाली के माहौल के बीच हुई इस हत्या से आमजनता और दूसरे व्यापारी दहशत में हैं। अब इस मामले में पुलिस ने एक को पकड़ लिया है।
सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे थे अपराधी
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक संदेही को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम गौरव कुमार बताया जा रहा है। जो झारखंड का रहने वाला है। इसके साथ ही दिल्ली का रहने वाला एक सुपारी किलर भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों 18 अक्टूबर को प्रयागराज में मिले, इसके बाद कार के जरिए सड़क मार्ग से होते हुए रीवां और फिर रायपुर पहुंचे। यहां आरंग में पहले दो आरोपी पहुंचे हुए थे, जो सुपारी देने वाले आरोपी के साथ मिलकर पिछले चार दिन से वारदात की प्लानिंग कर रहे थे।
आरंग में रह कर की पूरी प्लानिंग
दिल्ली और झारखंड से मुख्य शूटर आने के बाद दो दिनों तक उन्होंने आरंग में ही रहकर पूरी प्लानिंग की गई। 6 दिनों की कंप्लीट प्लानिंग करने के बाद सही मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया गया। दुर्ग पुलिस के अनुसार ये पूरी तरह से सुपारी किलिंग का मामला है। इसमें घर का कोई न कोई सदस्य शामिल है, जिसे सुरेंद्र कुमार सोनी की हर एक गतिविधि की बारीकी से जानकारी थी।
फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बताया बीजेपी नेता
दुर्ग एसपी ने आगे बताया कि आरोपी आए तो थे लूट के इरादे से, लेकिन उनका मेन मकसद सुरेंद्र सोनी की हत्या करना। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ही गोली में सुरेंद्र सोनी ढेर हो गया था। इसके बाद भी आरोपियों ने एकदम नजदीक से एक के बाद एक उसपर 5 गोलियां दाग दीं। संदेही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम गौरव कुमार है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल चेक करने पर वह खुद को बीजेपी नेता बताता है। इतना ही नहीं कई बीजेपी गतिविधयों और कार्यक्रम में शामिल होने और लाइक कमेंट की जानकारी उसके एफबी एकाउंट से मिली है।
अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं : पूर्व मंत्री
इस मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने बयान में कहा कि मैं प्रदेश के गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं। एक संवैधानिक औपचारिकता के लिए किसी नाम को गृहमंत्री लिख दिया गया है। ये गृहमंत्री विहीन प्रदेश है। कहीं भी पुलिस की धमक नहीं है। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अमलेश्वर में कारोबारी की इस तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, वहीं इस जगह से कुछ दूर रायपुर में डीडी नगर इलाका जहां एक वकील ने डबल मर्डर कर दिया। ये बताता है कि पुलिस को लेकर अपराधियों में कोई डर नहीं रह गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS