अंधविश्वासी शिक्षिका का टोटका : स्कूल में कम बात करता था बच्चा, चंचल बनाने के लिए जलती माचिस की तीली से गर्दन को दागा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित मैनपुर ब्लॉक में एक शिक्षिका ने अंधविश्वास की हद पार कर दी। टीचर ने 5वीं कक्षा के कम बातूनी बच्चे को जलती माचिस की तीली से दाग दिया है। जब परिजनों ने इसकी शिकायत कि तो BEO ने आरोपी शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस थमाया है। मामला मैनपुर ब्लॉक के लधवापारा प्राथमिक स्कूल का है।
मिली जानकारी के अनुसार, लधवापारा प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाला बबरु यादव दूसरे बच्चों के साथ बातचीत नहीं करता था और करता भी था तो बहुत कम। छात्र को चंचल बनाने के लिए शिक्षिका सविता जोशी ने टोटका किया और 24 जनवरी को छात्र बबरु के गर्दन को जलती माचिस की तीली से दाग दिया। इससे गर्दन में घाव हो गया है।
शो कॉज नोटिस जारी
इसे लेकर बच्चे के पिता मदन यादव ने बीइओ महेश पटेल को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद 27 जनवरी को बीईओ ने शिक्षिका को शो कॉज नोटिस जारी किया है। बीईओ ने कहा कि मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई को लिए डीईओ को भी प्रस्ताव भेजा गया है। नोटिस का जवाब मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
छात्र बाकी लोगों से घुल-मिलकर रहे, इसलिए किया टोटका
इधर स्कूल के प्रधान पाठक देवेन्द्र साहू ने बताया कि वे उस दिन मध्याह्न भोजन के काम से बाहर गए हुए थे। वहां से वापस लौटने पर घटना का पता चला। प्रधानपाठक ने कहा कि उन्होंने तुरंत शिक्षिका से बुलाकर पूछताछ की, तो उसने कहा कि छात्र बाकी लोगों से घुल-मिलकर रहे, इसके लिए टोटका किया था।
घटना के बाद से शिक्षिका 3 माह की छुट्टी पर
इस घटना के बाद से स्कूल में ताला लटका है। शिकायत के बाद शिक्षिका 3 माह की छुट्टी पर चली गई है। वहीं प्रधान पाठक दुर्घटना में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चों को केवल मिड डे मील खिलाकर छुट्टी दी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS