अंधविश्वास ने ली जान : झाड़-फूंक का पैसा नहीं देने पर महिला की हत्या

अंधविश्वास ने ली जान : झाड़-फूंक का पैसा नहीं देने पर महिला की हत्या
X
बीते सोमवार को उर्मिला पैकर शाम को झाड़-फूंक कराने केवरा निवासी 70 वर्षिया शिव शंकर कुशवाहा के घर गई थी। वहीं रात्रि में झांड़ - फूंक करने के बाद देवार ने सुबह झाड़ - फूंक संबंधी अंतिम कार्य का समय निर्धारित किया । पढ़िए पूरी खबर ...

नौशाद अहमद -सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम कोयलारी के खेत में अज्ञात महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कप मचा गया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुँची। मामला भैयाथान के झिलमिली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 22 वर्षिया उर्मिला पैकरा है। वह कुसमुसी की निवासी थी। बीते सोमवार को उर्मिला पैकर शाम को झाड़-फूंक कराने केवरा निवासी 70 वर्षिया शिव शंकर कुशवाहा के घर गई थी। वहीं रात्रि में झांड़ - फूंक करने के बाद देवार ने सुबह झाड़ - फूंक संबंधी अंतिम कार्य का समय निर्धारित किया । देवार उसे सुबह 5 बजे कोयलारी स्थित खेत की ओर ले गया। यहां सुनसान जगह में आगे का कार्य करने से पूर्व कहा कि, मेरा देवारी खर्चा दे दो। इस पर महिला आनाकानी करने लगी। इसी बात को लेकर धीरे- धीरे विवाद बढ़ने लगा। फिर विवाद इतना बढ़ा कि, देवार ने महिला के गले पर टांगी से तीन -चार बार हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Tags

Next Story