सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा : इन 16 जिलों में बनाए गए 914 केंद्र, अब कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे परीक्षा...

रायपुर। प्रदेश में 200 पदों पर महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर की भर्ती होनी है। जिसकी परीक्षा 23 जनवरी को होनी है। यह परीक्षा ऑफलाइन होनी है। परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण और न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। इसके लिए 16 जिलों के मुख्यालय में कुल 941 केंद्र बनाए गए हैं।
व्यापमं ने बताया गया, कोविड संक्रमित अभ्यर्थी भी कोविड सेंटर में परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए एक दिन पूर्व जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी होगी। उस सूचना के आधार पर संक्रमित अभ्यर्थी के लिए अलग से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।
इन केंद्रों में होनी है परीक्षा
23 जनवरी को पहली पाली में कुल 839 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बिलासपुर में 193, रायपुर में 158, दुर्ग में 113 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अम्बिकापुर में 71, बैकुण्ठपुर में 15, दंतेवाड़ा में 6, धमतरी में 25, जगदलपुर में 35, जांजगीर में 28, जशपुर में 10, कांकेर में 24, कवर्धा में 17, कोरबा में 30, महासमुंद में 32, रायगढ़ में 51 और राजनांदगांव में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 102 केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए रायपुर में 18, बिलासपुर में 16, अम्बिकापुर में 9, बैकुण्ठपुर में 3 और दंतेवाड़ा में 2 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा धमतरी में 2, दुर्ग में 10, जगदलपुर में 10, जांजगीर में 4, जशपुर में 3, कांकेर में 3, कबीरधाम में 3, कोरबा में 4, महासमुंद में 4, रायगढ़ में 8केंद्र निर्धारित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS