6,031 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश : चर्चा के दौरान चलती रही छींटाकशी... चंद्राकर और सीएम बघेल के बीच हुआ रोचक संवाद

गौरव शर्मा-रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल ने सदन में 6 हजार 31 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट पर चर्चा की शुरुआत भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने की। श्री चंद्राकर ने शराबबंदी पर राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, शराब पर लगे सेस की राशि दूसरे मदों में खर्च की गई। भ्रष्टाचार को सैद्धांतिक सांस्कृतिक की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दी है। चंद्राकर के इस बात पर हस्तक्षेप करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, श्री चंद्राकर हल्के स्तर की बात कर रहे हैं। वे विधायकों के लिए गलत तरीके से संबोधन करते हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पर सरकार को घेरा
हलकी नोक-झोंक के बाद श्री चंद्राकर ने आगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बजट पर सरकार को घेरते हुए कहा कि, जनवरी में आयोजन हुआ था और फिर से जुलाई में शुरू कर दिया गया। क्या छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की कोई समय सीमा है या नहीं? इसी बीच बलरामपुर-रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि, क्या आपको छत्तीसगढ़ के खेलों से एलर्जी है। क्या आपको सिर्फ हेमा मालिनी दिखाई देती हैं।
सीएम और चंद्राकर के बीच चलते रहे व्यंग्य बांण
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान श्री चंद्राकर और सीएम के बीच नोंक-झोंक चलती रही। इसी तरह 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम बनने को लेकर दोनों के बीच चुहलबाजी हुई। चंद्राकर के यह कहने पर कि, वैसे बघेल जी भी पीएम पद को डिजर्व करते हैं... सीएम बघेल ने कहा कि, इसका मतलब 2024 में मोदी जी जा रहे हैं.. इस पर तुरंत जबाव देते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, किसी पद को डिजर्व करने का मतलब बन ही जाना नहीं होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS