आंदोलन को समर्थन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के समर्थन में खड़े हुए नक्सली, कहा-मांगों को पूरा करे सरकार

आंदोलन को समर्थन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के समर्थन में खड़े हुए नक्सली, कहा-मांगों को पूरा करे सरकार
X
नक्सली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के समर्थन में खड़े हो गए हैं। प्रेस नोट जारी कर उन्होंने बघेल सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर ...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रही हैं। वहीं अब प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है। प्रेस नोट जारी कर उन्होंने बघेल सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली बीजापुर में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन के समर्थन में खड़े हो गए हैं। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। हड़ताल के समर्थन करते हुए प्रेस नोट के जरिए नक्सली नेता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को बघेल सरकार पूरा करे। इसके साथ ही प्रेस नोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आगे लिखा कि जब तक मांग पूरा न हो आंदोलन में डटें रहें। नक्सलियों ने अन्य राज्यों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रोजाना वेतन से तुलना करते हुए लिखा कि केरल,तमिलनाडु,आंध्रप्रदेश और गुजरात में अधिक वेतन दिया जाता है। बता दें कि इस प्रेस नोट में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 सूत्रीय मांगों का भी उल्लेख किया गया है।


Tags

Next Story