सूरजपुर में खाकी पर कोरोना संकट, दो थाने हुए सील

सूरजपुर। जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले के दो थानों के अधिकतर स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गये हैं, जिसके चलते दोनो थानों को सील कर दिया गया है।
आपको बता दें जिले को चंदौरा और रामानुजनगर थानों को सील कर दिया गया है। इन दोनों थानों से अब तक एक दर्जन से अधिक स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के रामानुजनगर और चंदौरा थाना को अस्थाई रूप से दूसरे भवन में संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश में बताया गया है कि अस्थाई रूप से पांच दिन के लिए नये सेटअप के साथ चंदौरा थाना को मिडिल स्कूल में जबकि रामानुजनगर थाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित किया जायेगा, तो वहीं थाना भवन को सेनेटाइज करने और पूरे स्टाफ को क्वारेंटाईन रहने का निर्देश जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS