बच्चों से मालिश कराते हैं सूरजपुर के ये 'गुरुजी', DEO ने दिए जांच के आदेश

सूरजपुर। जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत नया करकोली के प्रायमरी स्कूल के टीचर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक एक छात्रा से सिर की मालिश कराते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही मामले में DEO कार्यालय की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वीडियो में शिक्षक शरीफ मोहम्मद को क्लास में पढ़ाने की जगह कुर्सी पर बैठकर एक छात्रा से सिर की मालिश करवाते देख सकते हैं। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने कहा कि बच्चों से अमानवीय कार्य कराने का प्रकरण बेहद ही गंभीर और जो एक शिक्षक के आचरण के विपरीत व अफसोसजनक है। वहीं संबंधित बीईओ को निर्देशित कर दिया गया है। जाँच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS