सूरजपुर : जंगली हाथियों ने विक्षिप्त की जान ले ली, सुबह टुकड़ों में मिली लाश

सूरजपुर : जंगली हाथियों ने विक्षिप्त की जान ले ली, सुबह टुकड़ों में मिली लाश
X
छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के जानलेवा हमले जारी हैं। आज फिर एक खबर सूरजपुर से आई है, जिसमें बताया गया है कि 40 हाथियों के दल एक विक्षिप्त व्यक्ति की जान ले ली। हमला इतना भयानक और ताबड़तोड़ था कि मृतक की लाश कई टुकड़ों में मिली है। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। जिले में हाथियों का आतंक जारी है। आज 40 हाथियों के दल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों की आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृत व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में मिला है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा इलाके में पिछले कई दिनों से 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। आज सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर मृत पड़े व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने स्थानीय भठगांव पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की तरफ से शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Tags

Next Story