सरगुजा : विभागीय भवन को तहसील कार्यालय बनाने पर आक्रोश, धरने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सरगुजा : विभागीय भवन को तहसील कार्यालय बनाने पर आक्रोश, धरने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
X
तहसीलदार ने अपनी मौजूदगी में दीवार पर लिखे 'परियोजना कार्यालय सह संसाधन केन्द्र' को पेंट से मिटाकर 'तहसीलदार कार्यालय' लिखवाना शुरू कर दिया, पढ़िए पूरी खबर-

अंबिकापुर। जिले के दरिमा को तहसील का दर्जा मिलते ही तहसीलदार ने एक सरकारी भवन को तहसील कार्यालय के रूप में तब्दील करना शुरू कर दिया, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए हाल ही में बने उस भवन की यह तब्दीली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। लिहाजा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं धरने पर बैठ गईं।

जानकारी मिली है कि महिला एवं बाल विभाग के लिए प्रशासन ने हाल ही में इस भवन का निर्माण कराया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास इस भवन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है, इसलिए संभवत : वे आक्रोशित हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, एक तरफ जहां तहसीलदार ने अपनी मौजूदगी में दीवार पर लिखे 'परियोजना कार्यालय सह संसाधन केन्द्र' को पेंट से मिटाकर 'तहसीलदार कार्यालय' लिखवाना शुरू कर दिया, तो दूसरी तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना देना भी शुरू कर दिया।

Tags

Next Story