आकस्मिक निरीक्षण : मनरेगा के कामों का नई जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

आकस्मिक निरीक्षण : मनरेगा के कामों का नई जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण
X
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस योजना के अंतर्गत बन रहे भूमि सुधार कार्य में हितग्राही को जल्द फसल और सब्जी लगाने के लिए प्रेरित किया। पढ़िए पूरी खबर...

अश्वनी सिन्हा-गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की नई जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने ग्राम पंचायत बारुला, पिपरछेड़ी में चल रहे मनरेगा कार्यों में पहुंचकर मजदूरी मूलक कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस योजना के अंतर्गत बन रहे भूमि सुधार कार्य में हितग्राही को जल्द फसल और सब्जी लगाने के लिए प्रेरित किया।

अधिकारियों को कार्यस्थल में श्रमिकों का जॉब कार्ड, अपडेट रखने और तालाब निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड और निर्देशानुसार इनलेट / आऊटलेट का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पहले सूचना फलक का निर्माण कार्य स्थल में अनिवार्य रूप से कार्य स्थल पर कराने मेडिकल कीट में आवश्यक दवा रखने, कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए छॉया की व्यवस्था और हाजरी NMMS और निर्माण कार्य को गुणवतापूर्ण करने के लिए तकनीकी सहायक ने लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

ये अधिकारी थे शामिल

इस निरीक्षण के दौरान मनरेगा अधिकारी A.P.O बोधेश्वर साहु और जनपद C.E.O नरसिंह ध्रुव और कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उपस्थित रहे थे।


Tags

Next Story