लौह अयस्क भरे ट्रकों की आकस्मिक जांच : आरटीओ, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 जगहों पर बनाया अस्थायी जांच नाका, घंटों रोके रखे गए ट्रक

फ़िरोज़ खान/ भनुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आरटीओ, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम लौह अयस्क परिवहन करने वाले ट्रकों की आकस्मिक जांच कर रही है। बस्तर-रायुपर मार्ग पर 4 अलग-अलग जगहों पर अस्थाई नाका बनाकर वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। कांकेर और बालोद जिले की सीमा में इस टीम के लोग मौजूद हैं और आने वाली ट्रकों को रोककर उनकी जांच की जा रही है।
ट्रकों में ओवरलोड और फिटनेस की जांच
बताया जा रहा है कि 20 से 25 सदस्यीय इस टीम को जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक लीड कर रहे हैं। दल के कुछ सदस्यों ने बताया कि ट्रकों में ओवरलोड और फिटनेस की जांच की जा रही है। अभी तक 13 ट्रकों को रोका गया है और उनकी जांच जारी है। इनमें से 11 कच्चे माइंस की और बाकी 2 मेटाबोदेली माइंस की है। साथ ही गोदावरी कच्चे खदान के 4 वाहन और जायसवाल नेको मेटबोदली के 1 वाहन पर कार्रवाई की गई है। वहीं ट्रक चालकों का कहना है कि बिल्टी कार्ड में माइनिंग की जांच की जा रही है, जबकि माइनिंग ओके है। चालकों ने बताया कि यहां पुलिस तीसरी बार जांच कर रही है, आज ही दो और जगहों पर हमारे ट्रकों की चेकिंग की जा चुकी है। अब तीसरी जगह पर भी दो घंटे से रोके रखा गया है। अचानक इस तरह की जांच ट्रक चालकों के भी समझ से परे है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS