कोटरी नदी के पुल पर बड़ा हादसा : जेल ले जाए जा रहे निगरानी बदमाश ने कार की स्टेयरिंग घुमा दी, बाइक से टकराई कार, तीन की मौत

कोटरी नदी के पुल पर बड़ा हादसा : जेल ले जाए जा रहे निगरानी बदमाश ने कार की स्टेयरिंग घुमा दी, बाइक से टकराई कार, तीन की मौत
X
पुलिस वाले एक निगरानी बदमाश को जेल ले जा रहे थे, तभी बड़गांव में कोटरी नदी के पूल पर उक्त निगरानी बदमाश मौका पाकर स्कोर्पियो वाहन की स्टेयरिंग को अचानक घुमा दिया। जिसके चलते कार अचानक घूम गई और बाइक से जा टकराई। फिर क्या हुआ, पढ़िए...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा पुलिस वाहन से हुआ है। हुआ कुछ यूं कि पुलिस वाले एक निगरानी बदमाश को जेल ले जा रहे थे, तभी बड़गांव में कोटरी नदी के पूल पर उक्त निगरानी बदमाश मौका पाकर स्कोर्पियो वाहन की स्टेयरिंग को अचानक घुमा दिया। जिसके चलते कार अचानक घूम गई और बाइक से जा टकराई। कार की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार बाइक सहित पूल से नीचे जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक नदी में डूब गए। मौके पर पहुचीं रेस्क्यू टीम ने नदी में डूबे दोनो युवकों की तलाशी शुरू कर दी थी, लेकिन टीम को सफलता सुबह ही मिल पाई। स्कोर्पियो में सवार दो पुलिसकर्मी और निगरानी बदमाश भी इस हादसे में घायल हो गए। तीनो घायलों को बड़गांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां स्वास्थ्य केंद्र के सामने हादसे में मृत युवक और लापता युवकों के परिजनों ने हंगामा कर दिया। वहां थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया था। सुबह दो युवकों के शव नदी से मिलने के बाद हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। देखिये वीडियो :




Tags

Next Story