संदिग्ध की जमकर पिटाई : मासूम बच्चियों को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था, रो रही थीं बच्चियां...

संदिग्ध की जमकर पिटाई : मासूम बच्चियों को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था, रो रही थीं बच्चियां...
X
मासूम बच्चियों को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। इसी संदर्भ में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।...पढ़े पूरी खबर

दीपक मित्तल/बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोज जिले में मासूम बच्चियों को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। इसी संदर्भ में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें, आरोपी व्यक्ति बालोद जिले के गुरूर ब्लाक चिरचरी गांव से बालिकाओं को अपनी बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था। तभी अचानाक ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी और उन लोगों ने युवक को बीच रास्ते में रोका और जमकर पीटा। अगवा करने वाले आरोपी का नाम अरविंद ठाकुर है और वो ग्राम सिर्राभाटा का रहने वाला है। यह पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र चिरचारी गांव का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने अपहरण करते हुए देखा...तो युवक ने की भागने की कोशिश...

बता दें, जब आरोपी युवक बच्चियों को अगवा करके ले जा रहा था। उस वक्त ग्रामीणों ने उसे रोका, लेकिन कुछ ही देर में युवक भागते-भागते कन्नेवाड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंच गया। जहां ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी युवक 31 साल का है, पुलिस ने अपहरणकर्ता के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक बदमाश किस्म का है और इस वजह से बच्चों को बहला-फुसला कर ले जा रहा था। लेकिन पुलिस ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Tags

Next Story