पत्नी के साथ अवैध संबंध की शंका में हत्या, 4 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

पत्नी के साथ अवैध संबंध की शंका में हत्या, 4 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
X
आरोपी ने सुनसान रास्ता देख कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और हत्या कर फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस महज 4 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की शंका में हत्या की थी। आवेश में आकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। एडिशनल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

बेमेतरा पुलिस ने आज सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग के टाइम कीपर गणेश सिंह वर्मा की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध की शंका के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी विमल बैस ने हत्या के मामले को खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा ग्राम मुड़पार का रहने वाला है, वहीं मृतक गणेश वर्मा पास के गांव गांगपुर में रहता था और आरोपी के घर आना जाना था। आरोपी महेंद्र वर्मा अपनी पत्नी और मृतक गणेश वर्मा को अपने बीच में अवैध संबंध को लेकर शंका करता था।

आरोपी आज गणेश वर्मा की हत्या करने की नियत से घर से निकला था। सुनसान रास्ता देख वह गणेश की हत्या करना चाहता था लेकिन गणेश आज अपने बेटे के साथ घर से निकला, जिसकी वजह से वह पीछा करते-करते बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिकरी पहुंचा। जहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने बेटे को छोड़कर वापस लौटते समय आरोपी ने सुनसान रास्ता देख कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और हत्या कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके अनुसार तफ्तीश करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस तरह से पुलिस ने महज 4 घंटे में ही हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल किया है।

Tags

Next Story