लिव इन में रहने वाली युवती की संदिग्ध मौत : गैर इरादतन हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

लिव इन में रहने वाली युवती की संदिग्ध मौत : गैर इरादतन हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
X
दानिश खान शादीशुदा होते हुए भी युवती को कुंवारा बताया था। युवक के पहले से विवाहित होने की जानकारी के बाद दोनो में होने लड़ाई लगी थी। मृतका के परिजनों ने चक्रधरपुर थाने की पुलिस को बताया कि, युवती अविवाहित थी। पढ़िए पूरी खबर...

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। जहां मृतका के परिजनों को डॉक्टर ने बताया कि, युवती की मौत गर्भपात की अधिक मात्रा में दवाई खिलाने से हुई है। युवती के परिजनों ने युवती के लिव इन पार्टनर पर ये आरोप लगाया कि, उसने जानबूझ कर उसको गर्भपात कराने वाली दवाओं को अत्यधिक मात्रा में सेवन करा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला जांच दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम दानिश खान उर्फ समीर हसन पिता जमाल खान है। वह इंदिरा नगर रायगढ़ थाना कोतवाली है। दानिश खान शादीशुदा होते हुए भी युवती को कुंवारा बताया था। युवक के पहले से विवाहित होने की जानकारी के बाद दोनो में होने लड़ाई लगी थी। मृतका के परिजनों ने चक्रधरपुर थाने की पुलिस को बताया कि, युवती अविवाहित थी। पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि वो प्रेग्नेंट थी, दानिश खान ने उसको अत्यधिक मात्रा में गर्भपात की गोलियों का सेवन करा दिया। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला जांच दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story