कोरिया : स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, मेंटेनेंस के नाम पर लाखों की गड़बड़ी

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के खोंगापानी नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। प्रधानमंत्री की चर्चित योजना स्वच्छता श्रृंगार योजना को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। इस योजना के तहत बनाये गये शौचालय का हाल बेहाल होता जा रहा है।
कोरिया जिले के नगर पंचायत खोंगापानी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत लगभग एक दर्जन से ज्यादा शौचालय का निर्माण साल 2017-18 में कराया गया था, जहां इन शौचालयों के रख-रखाव के लिए शासन द्वारा 6 लाख 62 हजार 400 रुपये की स्वीकृति दी गई, लेकिन उसके बाद भी ये शौचालय बदहाली की हालत में है। ना ही शौचालय में साफ सफाई का ध्यान दिया जा रहा है और ना ही पानी की व्यवस्था है।
बदहाली का आलम यह है कि कई शौचालय तो जंगल मे बना दिया गया, जिसका रख रखाव न होने के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
नगर पंचायत खोंगांपानी द्वारा इन शौचालयों को मेंटनेंस के लिए एक एनजीओ को इसका टेंडर दिया गया, आरोप है कि एनजीओ ने इन शौचालयों की देख-रेख और साफ-सफाई नहीं करवाई और स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए जमकर गड़बड़ी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS