स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जल्द ही एक साथ 13 एयरक्राफ्ट किए जा सकेंगे पार्क

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जल्दी ही एक साथ 13 एयरक्राफ्ट पार्क किए जा सकेंगे। नया टर्मिनल के समीप चार पार्किंग बेस तैयार करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट पर नौ एयरक्राफ्ट स्टैंड होने की क्षमता है। इसके विस्तार से यहां नाइट पार्किंग की संभावना भी बढ़ेगी। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से पार्किंग विस्तार की योजना को एप्रूवल के लिए डीजीसीए को भेजा गया है। वर्तमान में रायपुर से प्रतिदिन 54 बार विमानों की आवाजाही होती है और विमानों की लैंडिंग पांच से दस मिनट के अंतराल में होती है।
अभी विमानतल के पुराने टर्मिनल में दो तथा नए टर्मिनल के पीछे सात एयरक्राफ्ट यानी कुल नौ एयरक्राफ्ट के स्टैंड होने की क्षमता है। चार और पार्किंग बेस बनने के बाद यहां एक साथ 13 एयरक्राफ्ट खड़े हो सकेंगे। वर्तमान में रायपुर में विमानों की आवाजाही दूसरे शहरों के भरोसे होती है। यहां विमानों को पार्क करने की सुविधा नहीं है। पार्किंग का विस्तार होने से इसकी संभावना भी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नॉन शेड्यूल एयरक्राफ्ट भी यहां खड़े हो सकेंगे। इसके साथ ही विमानों की पार्किंग क्षमता को बढ़ाने की योजना को इंटरनेशनल फ्लाइट के संचालन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यहां रनवे विस्तार का काम भी पूरा किया जा चुका है।
पांच साल के लिए लाइसेंस का रिनीवल
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को पब्लिक यूज के लाइसेंस का पांच साल के लिए रिनीवल किया है। इसके तहत यात्रियों के लिए विमानों की आवाजाही, रनवे का उपयोग सहित अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। पूर्व में लाइसेंस की अवधि दो साल के लिए बढ़ाई जाती थी। जानकार सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए प्राइवेट और पब्लिक आधार पर लाइसेंस का रिनीवल करता है।
इस बार 43 हजार यात्री
रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों के जरिए आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या इस बार 43 हजार रही। बीते सप्ताह में 376 बार विमानों का एयरपोर्ट पर आना जाना होता रहा। इसमें 21 हजार से अधिक यात्री रायपुर पहुंचे और 22 हजार यात्री दूसरे शहर के लिए रवाना हुए। ट्रैवल्स कारोबारियों के मुताबिक अब यात्रियों का फ्लाइट के माध्यम से आना जाना सामान्य स्थिति में आ चुका है।
पार्किंग क्षमता बढ़ाने की योजना
विमानों की आवाजाही को देखते हुए विमानतल पर एयरक्राफ्ट पार्किंग की क्षमता बढ़ाने की योजना है। वर्तमान में यहां नौ एयरक्राफ्ट पार्क होते हैं, विस्तार के बाद 13 एयरक्राफ्ट खड़े हो सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS