पुलिस अकादमी में कोरोना के बाद फैला स्वाइन फ्लू : 12 डीएसपी को भेजा गया घर, 4 बुखार से पीड़ित, क्लास सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में स्वाइन फ्लू ने व्यापक रूप ले लिया है। यहां ट्रेनिंग ले रहे 12 डीएसपी को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया गया है, जबकि 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं। स्वाइन फ्लू के व्यापक संक्रमण को देखते हुए क्लास सस्पेंड कर दी गई है।
पिछले महीने कोरोना हुआ था, अब स्वाइन फ्लू
उल्लेखनीय है कि चंद्रखुरी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षक से लेकर डीएसपी के बैच तैयार होते हैं। पिछले महीने 12 को कोरोना हुआ था। अब जबकि उससे ट्रेनिंग सेंटर उबरा तो डीएसपी का बैच स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है। डीएसपी के एक बैच में 24 रंगरुट होते हैं। इनमें से केवल 8 ऐसे हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं है।
होम क्वारंटाइन में डीएसपी
महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में क्लास एक सप्ताह के लिए संस्पेंड कर दी गई है। जो बारह डीएसपी स्वाइन फ्लू से प्रभावित पाए गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी। वे सभी अपने घरों पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS