T-20 match : स्टेडियम की 22 हजार सीटें खाली... इधर, 1000 वाले टिकटों की कालाबाजारी भी

- स्टूडेंट छूट वाला टिकट बेच रहे थे ढाई से तीन हजार रुपए में
- स्टेडियम में 4 और 5 हजार वाली ज्यादातर सीटें नजर आएंगी खाली
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच (India and Australia match )को लेकर क्रिकेट (cricket)प्रेमियों में जितना उत्साह है, उतना ही टिकट के दाम महंगे होने से निराशा भी हैं। दूसरे इंटरनेशनल मैच(international match)में इस बार स्टेडियम (stadium)आएगा, क्योंकि मैच के टिकट अब भी पूरे तरह से बिके ही नहीं हैं। बुधवार तक की स्थिति में ऊपर और लोअर स्टैंड की 22 हजार ठसाठस भरा दर्शकों से से भी अधिक सीटें खाली थीं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 24 नवंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की थी, लेकिन छह दिनों के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों में न रुझान टिकट को लेकर बढ़ा और न ही दिलचस्पी । आलम यह है कि बीते दो दिनों में महज 60 से 70 टिकट आनलाइन बिके हैं। शुरुआत के दो से तीन दिनों तक तेजी से 3500 वाले टिकट बिके, लेकिन बाद में ऊपर स्टैंड के टिकट भी बिकने बंद हो गए। ऊपर के 10 स्टैंड में अब भी दो खाली हैं। महंगे टिकट के उलट स्टूडेंट्स वाले सस्ते टिकट की कालाबाजारी भी सामने आ रही है।
ऊपर स्टैंड में दिखेगी दर्शकों की भीड़
मैच के टिकट 1 दिसंबर तक लोग खरीद सकते हैं। वर्तमान में 22 हजार सीटें खाली हैं, जिसमें लोवर स्टैंड की 19 हजार सीटें अब भी खाली हैं। ऐसे में मैच वाले दिन स्टेडियम में मैदान से करीब वाली सीटें खाली नजर आएंगी। ऊपर स्टैंड में 30 हजार से अधिक लोग टिकट खरीद चुके हैं। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दाम कम नहीं होंगे। ऐसे में लोगों ने अब दाम कम होने की उम्मीद भी छोड़ दी है।
टिकट की वितरण व्यवस्था से लोगों में गुस्सा
पिछले साल टिकट बुक करने के बाद संघ ने कोरियर से घर तक टिकट भेजा था, लेकिन इस बार टिकट खरीदने के बाद लाइन में खड़े होकर टिकट लेना पड़ रहा है। संघ की इस व्यवस्था से लोगों में गुस्सा है। टिकट लेने में ही लोगों को 4 से 5 घंटे का समय व्यर्थ हो रहा है। हर दिन टिकट लेने प्रदेशभर से लोगों को रायपुर आना पड़ रहा है। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS