T-20 Match : मैच देखना है तो चलना पड़ेगा आधा किलोमीटर

- स्टेडियम के नीचे केवल पास वालों की गाड़ियां होंगी खड़ी
- आम लोगों के लिए सत्य साई मंदिर के पास पार्किंग की सुविधा
रायपुर। राजधानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)का मैच देखना क्रिकेट (cricket) प्रेमियों के लिए आसान नहीं होगा। इस बार भी सत्य साईं मंदिर स्थित खाली जगह पर गाड़ी खड़ी कर आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों को स्टेडियम (stadium)आना होगा। स्टेडियम के नीचे पार्किंग में केवल अधिकारियों और पासधारियों की गाड़ी ही खड़ी होगी। ऐसे में लोगों को एक से दो घंटे पहले ही स्टेडियम आना पड़ेगा, तभी मैच शुरू होने से पहले पहले पहुंच पाएंगे। स्टेडियम में 6 जगहों पर 10 एकड़ से भी ज्यादा जगह में पार्किंग की सुविधा मिलेगी लेकिन सभी पार्किंग स्टेडियम से लगभग आधा किलोमीटर दूर हैं। पास की सुविधा आम व्यक्ति के लिए नहीं है। संघ ने केवल अधिकारियों और वीआईपी लोगों को ही गाड़ी पास दिया है।
दोपहिया 10 और चारपहिया के लिए 30 रुपए
स्टेडियम की पार्किंग में दोपहिया वाहने से लेकर चारपहिया वाहन रखने की सुविधा होगी। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीणों को सौंपी गई है। दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चारपहिया के लिए 30 रुपये खर्च करने होंगे। अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए अस्थायी टावर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ आसपास बनाए जा रहे पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया जा रहा है। बायो टायलेट के साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS