T-20 match : कॉलेज के चार ड्राप आउट छात्रों को टी-20 मैच का टिकट ब्लैक करते पुलिस ने पकड़ा

T-20 match : कॉलेज के चार ड्राप आउट छात्रों को टी-20 मैच का टिकट ब्लैक करते पुलिस ने पकड़ा
X
पुलिस के अनुसार जो युवक टिकट ब्लैक करने के आरोप में पकड़े गए हैं, वे युवक एक वर्ष पूर्व कालेज की पढ़ाई कंपलीट कर चुके हैं। कालेज की पढ़ाई कंपलीट कर चुके इन युवकों ने कालेज की अपनी पुरानी आईडी से स्टूटेंड छूट वाला टिकट खरीदा था। पढ़िए पूरी खबर ...
  • पूर्व छात्रों के कब्जे से पुलिस ने 13 टिकट जब्त किया

रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नरायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium)में शुक्रवार को आयोजित भारत तथा आस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच टी-20 क्रिकेट मैच (T-20 cricket match)का टिकट ब्लैक करने के आरोप में पुलिस (Police)ने कॉलेज के चार पूर्व छात्रों को गिरफ्तार किया है। छात्रों के कब्जे से पुलिस ने स्टूडेंट छूट वाला एक हजार रुपए क 13 टिकट जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार, टिकट ब्लैक करने के आरोप में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर तथा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी बबलू नायक, आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर टिकट जब्त किया है। पुलिस के अनुसार जो युवक टिकट ब्लैक करने के आरोप में पकड़े गए हैं, वे युवक एक वर्ष पूर्व कालेज की पढ़ाई कंपलीट कर चुके हैं। कालेज की पढ़ाई कंपलीट कर चुके इन युवकों ने कालेज की अपनी पुरानी आईडी से स्टूटेंड छूट वाला टिकट खरीदा था।

ढाई से तीन हजार रुपए में बेच रहे थे

टिकट ब्लैक करने के आरोप में पकड़े गए लड़कों ने पुलिस को बताया है कि वे स्टूटेंड छूट वाला टिकट खरीदने के बाद टिकट ढाई से तीन हजार रुपए में बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। इसी दौरान पुलिस को रायपुर तथा आसपास के इलाकों में टिकट ब्लैक करने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने टिकट ब्लैक करने वालों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की।

Tags

Next Story