T-20 match : मैच की भीड़ बिगाड़ न दे ट्रैफिक की चाल, इसलिए तीन जगह मोबाइल सिग्नल ... तगड़ा सुरक्षा घेरा भी

- ऐसा रहेगा पुलिस का सुरक्षा घेरा
- खिलाड़ियों के आने, होटल में ड्रॉप करने, उनके रुकने के स्थान की सुरक्षा कमांडेंट रैंक के अफसर करेंगे
- स्टेडियम की सुरक्षा आईजी, डीआईजी रैंक के अफसरों के जिम्मे
रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium)में 1 दिसंबर को होने वाले भारत- आस्ट्रेलिया (i ndia-Australia)टी-20 मैच (T-20 match)को लेकर ट्रैफिक (traffic)और सुरक्षा इंतजामों पर पुलिस व जिला प्रशासन (police and district administration)की कवायद जारी है। हमेशा की तरह मैच के दौरान मार्ग पर लगने वाले लंबा जाम को नियंत्रित करने इस बार तीन मोबाइल सिग्नल लगाए जाने का फैसला लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से भी होटल, स्टेडियम, माना एयरपोर्ट और खिलाडियों के आने- जाने वाले मार्ग पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर के मुताबिक खिलाड़ियों के एयरपोर्ट में उतरने के बाद उन्हें होटल ड्रॉप करने सुरक्षा की जिम्मेदारी कमांडेंट रैंक के पुलिस अफसरों की दी गई है। इसके साथ खिलाड़ी जिस होटल में रुकेंगे, उस होटल को खिलाड़ियों के आने के एक दिन पूर्व पुलिस अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी।
पुलिस अफसर के मुताबिक, होटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कमांडेंट रैंक के पुलिस अफसर को दी गई है। इसके साथ ही स्टेडियम में बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती की जाएगी।जिस दिन क्रिकेट मैच आयोजित होगा, उस दिन स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित न हो, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक जिस दिन मैच आयोजित होगा, उस दिन क्रिकेट स्टेडियम पहुंच मार्ग पर सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल ट्रैफिक सिग्नल का प्रयोग किया जाएगा।
एयरपोर्ट की सुरक्षा
खिलाड़ियों को एयरपोर्ट में सुरक्षा देने एक कमांडेंट रैंक के पुलिस अफसर के साथ एक एडिशनल एसपी, दो डीएसपी चार टीआई तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
एयरपोर्ट से होटल मार्ग
खिलाड़ियों के एयरपोर्ट में उतरने के बाद उन्हें होटल ले जाने के मार्ग पर एक कमांडेंट रैंक के पुलिस अफसर के साथ एक एएसपी, दो डीएसपी, चार टीआई तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसी तरह से होटल में उतनी ही संख्या में पुलिस अफसर तथा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
तीन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल
ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक स्टेडिम पहुंच मार्ग पर तीन जगह मोबाइल ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर विचार किया जा रहा है। पहला ट्रैफिक सिग्नल हाईवे से नवागांव टर्निंग के पास लगेगा। इसके बाद दूसरा सिग्नल एयरपोर्ट टर्निंग के पास लगाया जाएगा। तीसरा ट्रैफिक सिग्नल स्टेडियम टर्निंग के पास लगाने विचार किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी मोबाइल ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
सौ से ज्यादा पुलिस अफसरों की तैनाती
एएसपी ग्रामीण के मुताबिक मैच वाले दिन क्रिकेट स्टेडियम में दो आईजी, दो डीआईजी, 5 कमांडेंट, 17 एएसपी, 25 डीएसपी तथा 70 के करीब टीआई की तैनाती की जाएगी। एक आईजी तथा एक डीआईजी क्रिकेट स्टेडियम के अंदर की सुरक्षा संभालेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम के अंदर तथा बाहर सात सौ के करीब पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
नेट प्रैक्टिस के दौरान पुलिसबल की तैनाती
भारत तथा आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 29 नवंबर को रायपुर पहुंच जाएंगे। इसके दूसरे दिन खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करने क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी स्टेडियम पुलिस की सुरक्षा घेरा में रहेगा। यहां भी कमांडेंट रैंक के पुलिस अफसर के साथ एएसपी, डीएसपी, टीआई तथा पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की तैनाती की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS