T-20 match: खिलाड़ी जिस होटल में ठहरेंगे, वहां उस दिन एक रूम का किराया 84 हजार रुपए

T-20 match: खिलाड़ी जिस होटल में ठहरेंगे, वहां उस दिन एक रूम का किराया 84 हजार रुपए
X

रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच टी-20 मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीम 29 नवंबर को रायपुर (Raipur ) पहुंचेगी। मैच को लेकर क्रिकेट (Cricket)प्रेमी काफी उत्सुक हैं। मैच' देखने बड़ी संख्या में प्रदेश व दूसरे राज्यों से लोग राजधानी पहुंचे वाले हैं, जिसके कारण अब शहर में होटलों के दाम आसमान छू रहे हैं। आलम यह है कि, जिस होटल का किराया सामान्य दिनों में 8 से 10 हजार रुपए प्रति दिन होता था, अब उन कमरों का किराया 84 हजार रुपए तक पहुंच गया है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस बार जोरा रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड (Hotel Courtyard)में ठहरेगी, होटल प्रबंधक ने 1 से 2 दिसंबर तक प्रति दिन का किराया 84 हजार कर दिया है। इसी तरह होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में एक दिन का किराया 20 हजार तक पहुंच गया। वहीं नया रायपुर के होटल मेफेयर में एक रात ठहरने के लिए 10 हजार देना होगा।

5 स्टार के बराबर छोटे होटलों का किराया

दोनों टीम शहर के भीतर होटल में ठहरेगी, इस वजह से नया रायपुर और स्टेडियम के करीब होटल के दाम सामान्य दिनों की तुलना में 2 से 3 हजार रुपए महंगा है, लेकिन शहर के भीतर थ्री और फोर स्टार होटलों के दाम अब फाइव स्टार होटल के बराबर हो चुके हैं। 29 को टीम इंडिया पहुंच रही है। इस दिन होटल कोर्टयार्ड 59 हजार है। वहीं बाकी होटल के दाम भी सामान्य हैं, लेकिन 30 नवंबर से 1 दिसंबर को होटल के दाम 3 से 4 हजार तक बढ़ जाएंगे।

एक दिन का किराया 15 से बढ़कर हो गया 84 हजार

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दो दिनों तक होटल कोर्टयार्ड ठहरेगी। यहीं से स्टेडियम जाएगी। टीम के ठहरने से होटल की मांग बढ़ गई है, जिस वजह से होटल के दाम को एक दिन में 15 हजार से सीधे 84 हजार रुपए कर दिया है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक रायपुर में ठहरने के लिए लोगों को हयात, सयाजी, बेबीलॉन, ललित महल, अरीना समेत दर्जन से अधिक होटल में होटल का किराया सामान्य दिनों को 2 से 5 हजार तक बढ़ गया है।

एक नजर में होटल का किराया

■ 1 से 2 दिसंबर को होटल कोर्टयार्ड का किराया 84 हजार है। इसी होटल में 5 से 6 दिसंबर में रूम 7850 में उपलब्ध है।

■ होटल मेफेयर में 1 दिसंबर का किराया 13600 रुपए है। 28 नवंबर को 9299 रखा है।

■ बेबीलॉन इंटरनेशनल में मैच वाले दिन होटल का किराया 20 हजार रुपए है, वहीं दो दिन बाद किराया घटाकर 5208 कर दिया है।

■ हयात में 31 से 1 बीच किराया जीएसटी शामिल कर 21 हजार है। 4 दिसंबर को एक रूम यहां 7652 रुपए में मिल जाएगा।

■ सयाजी में मैच के दिन किराया 8,400 है, वहीं मैच के बाद 6412 किराया में रूम मिलेगा। कमरों का किराया सवा लाख तक हो चुका है।

Tags

Next Story