T-20 Match : मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के साथ रूट चार्ट जारी किया

रायपुर। राजधानी में आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच (T-20 cricket match)के लिए ट्रैफिक पुलिस (traffic police)ने रूट प्लान जारी किया है। इसके साथ ही स्टेडियम (stadium) में कौन-कौन से समान ले जाने की मनाही है, इसकी अलग से सूची जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग शहरों से आने वाले दर्शकों को क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium)कैसे पहुंचना है, इसके लिए रूट प्लान के अनुसार जिस दिन मैच आयोजित होगा, उस दिन नवा रायपुर पहुंच मार्ग में भारी वाहनों का शाम 4 से रात 12 बजे तक प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक राजधानी के लोग तेलीबांधा, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम पहुंचने के बाद अपने वाहन सत्य साईं अस्पताल तथा सेंध जलाशाय के पास पार्क कर सकते हैं। इसके साथ ही बिलासपुर-सिमगा तथा बलौदाबाजार से आने वाले धनेली नाला से रिंग रोड-3 होते हुए विधानसभा चौक से एनएच 53 के रास्ते मंदिर हसौद के रास्ते नवागांव टर्निंग से स्टेडियम पहुंचेंगे। साथ ही अपने वाहन परसदा तथा कोसा पार्किंग में पार्क करेंगे।
इन सामानों को ले जाने पर रोक
मैच में देखने आने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने गाइड लाइन जारी करते हुए कई तरह से सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही जो सामान ले जा सकते हैं उनकी सूची जरी की है।
■ शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि। ■ माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा तथा ज्वलनशील पदार्थ
• चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के, ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं
■ पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ इत्यादि।
इन सामानों को स्टेडियम में ले जाने की अनुमति
■ कैमरे के साथ फोन छोटे निजी कैमरा महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट, आदि) परफ्यूम, | लिक्विड नेल पॉलिस तथा थी ओजेड (100 मिली) से कम इत्यादि।
धमतरी, राजनांगदांव महासमुंद के दर्शक इस रूट से पहुंचेंगे
कांकेर, धमतरी, जगदलपुर से मैच देखने आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर स्टेडियम पहुंचेंगे। राजनांदगांव, दुर्ग के दर्शक पचपेड़ी नाका, माना, तूता होते हुए स्टेडियम पहुंचेगें। वहां के दर्शक भी अपने वाहन साई अस्पताल तथा सेंध जलाशय के पास वाहन पार्क कर स्टेडियम पहुंचेंगे। महासमुंद सरायपाली के दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां के दर्शक अपने वाहन परसदा तथा कोसा पार्किंग में पार्क करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS