अमरजीत भगत के बयान पर सिंहदेव बोले- '... इसीलिए बचना पड़ता है'

अमरजीत भगत के बयान पर सिंहदेव बोले- ... इसीलिए बचना पड़ता है
X
ये पूरा सियासी बवाल मंत्री अमरजीत के दिए बयान से जुड़ा है। एक पत्रकार ने पूछा कि शराब की वजह से प्रदेश की संस्कृति खतरे में हैं आप इस पर क्या कहेंगे ? मंत्री ने कहा कि मुझे आपका सवाल सुनाई ही नहीं दिया, इसके बाद मंत्री लोगों को नमस्कार करते हुए गाड़ी में बैठे और लौट गए। पढ़िए पूरी खबर-

बलरामपुर। खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को शराबबंदी के मसले पर पत्रकारों के सवाल सुनाई नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष ने मंत्री के इस बयान पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि- मैं दूसरों के बयान पर जवाब कैसे दे सकता हूं... कुछ कुछ सवाल आप लोगों के टाइट होते हैं।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पत्रकारों ने उनके कैबिनेट के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा शराबबंदी मामले पर पत्रकारों को जवाब ना देने के मामले में सवाल पूछ लिया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री बचते नजर आए। जब उनसे प्रेस वार्ता में पूछा गया कि क्या किसी जिम्मेदार पद पर आसीन मंत्री को इस तरह के जवाब शोभा देते हैं तो मंत्री टी एस सिंहदेव ने पहले मजाकिया मूड में कहा कि "कुछ कुछ सवाल आप लोगों के टाइट होते हैं इसीलिए बचना पड़ता है"

आगे उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा कि- यह कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का अहम हिस्सा है, यह कोई नई बात नहीं है। टीएस सिंहदेव से मंत्री अमरजीत भगत के सवाल न सुनने के जवाब पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि दूसरों के बयान पर मैं टिप्पणी कैसे कर सकता हूं..उन्होंने कहा आपने शराबबंदी के बारे में पूछा शराबबंदी एक कठिन निर्णय है।

ये पूरा सियासी बवाल मंत्री अमरजीत के दिए बयान से जुड़ा है। दरअसल प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद शुक्रवार को अमरजीत भगत राजनांदगांव पहुुंचे थे। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का जगह-जगह स्वागत हुआ। फिर वो डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा करने गए। मंदिर से निकले तो पत्रकारों ने घेर लिया। एक पत्रकार ने पूछा कि शराब की वजह से प्रदेश की संस्कृति खतरे में हैं आप इस पर क्या कहेंगे ? मंत्री ने कहा कि मुझे आपका सवाल सुनाई ही नहीं दिया, इसके बाद मंत्री लोगों को नमस्कार करते हुए गाड़ी में बैठे और लौट गए।

Tags

Next Story