T20 क्रिकेट- छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच रोमांचक मुकाबला, आखिरी ओवर में हुआ फैसला

T20 क्रिकेट- छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच रोमांचक मुकाबला, आखिरी ओवर में हुआ फैसला
X
बीसीसीआइ द्वारा आयोजित सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्राफी में छत्तीसगढ़ का पहला मैच कर्नाटक की टीम से हुआ । शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत हार का फैसला हुआ। पढ़िए पूरी खबर।

छत्तीसगढ़: पहले बल्लेबाजी करते छत्तीसगढ़ की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने तीन गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। एसीए स्टेडियम बरसापारा गुवाहाटी में छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के मध्य मैच खेला गया। कर्नाटक की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

बल्लेबाजी में शशांक सिंह ने नाबाद 27 गेंदों में पांच चौके दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं अखिल हेरवाड़कर 32 रन, 25 गेंद में चार चौके एक छक्के की मदद से, अमनदीप खरे 23 रन 25 गेंद, ऋषभ तिवारी 14 रन, अजय मंडल 12 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से केसी करीएप्पा और गौथम के. ने दो-दो विकेट लिए।

आखिरी ओवर में रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 146 रन 19.3 ओवर में 6 विकेट गवांकर मैच में 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच का निर्णय आखिरी ओवर में हुआ। तीन गेंद शेष रहते कर्नाटक ने रोमांचक जीत दर्ज की। देवदत्त पाडीकल ने 42 रन, मयंक अग्रवाल ने 23 रन, बीआर सार्थ ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ की ओर से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शशांक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। शुभम अग्रवाल के दो विकेट चटकाए।

Tags

Next Story