T20 cricket match :आधा दर्जन आईपीएस, 50 राजपत्रित पुलिस अफसरों के कंधों पर टी-20 क्रिकेट मैच की सुरक्षा का दारोमदार

- मैच के तीसरे दिन मतगणना को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी
रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में अगले सप्ताह शुक्रवार को भारत तथा आस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच देखने भारी संख्या में राज्य के साथ दूसरे प्रदेशों को क्रिकेट प्रेमी जुटेंगे। मैच के तीसरे दिन विधानसभा चुनाव (assembly elections)की मतगणना होनी है। ऐसी स्थिति में पुलिस को मैच के साथ मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालनी है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए मैच की सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की व्यवस्था की जा रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक मैच की सुरक्षा के लिए जहां खिलाड़ी रुकेंगे, वहां से लेकर उनके स्टेडियम पहुंचने के मार्ग में राजपत्रित पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को वे जहां रुकेंगे, वहां ले जाने अलग से सुरक्षा के लिहाज से अलग से पुलिस टीम लगाई जाएगी।
आईपीएस की निगरानी में होगी सुरक्षा
मैच के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के साथ 50 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आईपीएस अफसर ट्रैफिक से लेकर स्टेडियम के अंदर तथा स्टेडियम के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएस अफसरों के दिशा निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी राजपत्रित पुलिस अफसरों की होगी।
मैच के दो दिन पूर्व रूट प्लान बनेगा
पुलिस अफसरों के मुताबिक मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहन पार्किंग की सुविधा से लेकर उनके आने जाने का रूट मैप मैच के दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। पुलिस अफसरों के अनुसार पिछली बार भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय मैच के लिए जो रूट मैप तैयार किया गया था, उससे मिलता जुलता रूट मैप तैयार किया जाएगा। रूट मैप में थोड़े बहुत बदलाव किए जा सकते हैं।
छह सौ जवानों की तैनाती की जाएगी
एसएसपी के मुताबिक क्रिकेट मैच में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छह सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें टीआई स्तर से लेकर हर वर्ग के पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। मैच की सुरक्षा में अलग-अलग जिलों के पुलिसकर्मियों के साथ टीआई ड्यूटी लगाई जाएगी।पिछली बार भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक बच्चा ग्राउंड के अंदर पहुंच गया था। इस बार इस तरह की घटना न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अफसर ग्राउंड की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ग्राउंड की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईपीएस अफसर देखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS