T20 cricket match : भारत आस्ट्रेलिया T20 मैच के लिए कल से मिलेंगे टिकट... जानिए कितने पैसों में और कैसे हासिल कर पाएंगे...

T20 cricket match : भारत आस्ट्रेलिया T20 मैच के लिए कल से मिलेंगे टिकट... जानिए कितने पैसों में और कैसे हासिल कर पाएंगे...
X
लोवर स्टैंड्स की टिकटों की कीमत हजार से पांच हजार तक होंगी। स्टूडेंट्स को एक हजार रुपय में मिलेगी टिकट। टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम से टिकट ले पाएंगे दर्शक। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। भारत Vs ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए कल से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी। शुक्रवार यानी कल सुबह 11 बजे से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग होगी। Paytm के माध्यम टिकट बुक कर सकेंगे दर्शक। कॉरपोरेट टिकट ₹25,000, प्लेटिनम कैटेगरी की टिकट ₹15000, गोल्ड ₹ 12500 सिल्वर 10,000 अपर स्टैंड 3500 रुपए, लोअर स्टैंड 7500, 5000, 4000 में मिलेगी।

स्टमूडेंट्स को सस्ती टिकट

स्टूडेंट्स को एक हजार रुपय में मिलेगी टिकट। टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम से टिकट ले पाएंगे दर्शक। मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी। संघ मैच की तैयारियों में जोर शोर से जुटा है।

Tags

Next Story