राजधानी में झांकी निकलेगी 11 की रात : विसर्जन के लिए व्यापक तैयारियां, अलग-अलग स्थानों पर 33 विसर्जन कुंड बनाए गए, 84 बदमाश गिरफ्तार

राजधानी में झांकी निकलेगी 11 की रात : विसर्जन के लिए व्यापक तैयारियां, अलग-अलग स्थानों पर 33 विसर्जन कुंड बनाए गए, 84 बदमाश गिरफ्तार
X
पुलिस को इनपुट मिला था कि झांकी की भीड़ में कुछ बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए खास अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का काम किया गया। पुलिस ने 84 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 सितंबर की रात झांकी निकाली जाएगी। झांकी का मतलब है कि, भगवान गणेश की प्रतिमाएं कतारबद्ध तरीके से सजाकर किसी परेड की तरह विसर्जन के लिए ले जाई जाती हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी व्यवस्था में लग गया है। कोरोना के दो साल बाद झांकी निकाली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, शहर के जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार में 1 लाख से अधिक लोगों की भीड़ हर साल जुटती है। इसके अलावा आम लोगों के लिए नगर निगम 33 जगहों पर कुंड बना रहा है इसी कुंड में प्रतिमाएं विसर्जित होंगी। झांकी की भीड़ में कोई विवाद न हो इसलिए पुलिस ने 84 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, साउंड सिस्टम का उपयोग धीमे स्वर में ही करें। अगर तेज आवाज में बजाएं तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी गणेश विसर्जन की झांकियां 11 सितंबर को शुरू होकर 12 सितंबर को महादेव घाट, रायपुर में विसर्जित होगी।


अग्निशमन यंत्र, फायर फाइटर साथ में होंगे

झांकी विसर्जन रूट शारदा चौक से जय स्तंभ, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लिलीचौक, लाखेनगर, रायपुरा, महादेव घाट विसर्जन स्थल होगा। समितियां झांकी आयोजन व्यवस्था में अग्नि दुर्घटना के बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र, फायर फाईटर। वालंटियर साथ में रखेंगे। उन्हें परिचय पत्र देंगे। यह झांकियां शारदा चौक के पास लगाये गये स्टाल में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों से नंबर प्राप्त करने के बाद आगे बढ़ेंगे। विसर्जन एवं झांकी के दौरान ऐसी प्रतिमा या प्रदर्शनी न हो, जिससे किसी की भावना आहत होती हो। झांकी के रूट में झांकी विद्युत तार से न टकराए, इसके लिए झांकी ऊंचाई ज्यादा न हो। समितियां गणेश विसर्जन झांकी में शामिल होने वाले सदस्यों एवं स्वयं सेवकों की सूची, पूर्ण पता एवं मोबाइल नंबर सहित थाना प्रभारी को देंगे।

84 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

रायपुर की पुलिस को इनपुट मिला था कि झांकी की भीड़ में कुछ बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए खास अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का काम किया गया। पुलिस ने 84 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। 5 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 6 के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। आम लोगों के लिए नगर निगम कुंड बना रहा है। जहां भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जा सकेगा। जोन क्रमांक 1 क्षेत्र में गोगांव में दुर्गा-हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी।

यहां बनाए गए विसर्जन कुंड

जोन क्रमांक 2 में कूकरी तालाब, जोन क्रमांक 3 में एस एल आर एम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा में इसी तरह जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में कुंड की व्यवस्था रहेगी। जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के तरुण नगर डंगनिया तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब,जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टँकी कुंड की व्यवस्था रहेगी। जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब, इसी तरह जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के शीतला तालाब रामदरबार, कोटा और डूमर तालाब कुंड की व्यवस्था रहेगी। जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब कुंड की व्यवस्था रहेगी। जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था रखी गई है। इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो-दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे।

Tags

Next Story