ताड़मेटला मुठभेड़ का मामला गरमाया : सर्व आदिवासी समाज ने मुठभेड़ को फर्जी बताया, हजारों ग्रामीण हो रहे एकत्रित

जीवनंद हलधर-जगदलपुर। सुकमा जिले (Sukma district) के ताड़मेटला में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़( police-Naxalite encounter ) के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सर्व आदिवासी समाज (All tribal communities)ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Former Union Minister Arvind Netam)ने इस मामले को चुनाव में भी उठाने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा कि, यह कोई एनकाउंटर नहीं था, सीधे-सीधे पुलिस ने निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों को गोली मारी है। साथ ही जल्द ही 7 से 8 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाकर टीम को गांव भेजने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कम्युनिष्ट नेता मीनष कुंजाम और नक्सलियों (Naxalites)ने भी इसे फर्जी मुठभेड़ बताया है।
ताड़मेटला में जुटने लगे हजारों आदिवासी, बड़े आंदोलन की तैयारी
इधर, इस मामले को लेकर ताड़मेटला में ग्रामीण विशाल आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। आस-पास गांव के कई गांवों के हजारों ग्रामीण ताड़मेटला पहुंच रहे हैं। जंगल के रास्ते, उफनते बरसाती नाले को तैरकर पार करते ग्रामीणों का एक वीडियो भी सामने आया है। उल्लेखनीय है कि, पुलिस ने 5 सितंबर को ताड़मेटला के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने का दावा किया था। इस मुठभेउ़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की बात कही गई थी। जबकि आरोप है कि मारे गए लोग नक्सली नहीं बल्कि आम ग्रामीण हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS