CG Politics : सीएम बनते ही आरएसएस दफ्तर पहुंचे साय, संघ नेताओं से मुलाकात कर एमपी के सीएम को दी बधाई

CG Politics : सीएम बनते ही आरएसएस दफ्तर पहुंचे साय, संघ नेताओं से मुलाकात कर एमपी के सीएम को दी बधाई
X

रायपुर। बतौर सीएम अपने कार्यकाल के पहले दिन नए सीएम विष्णुदेव साय राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन के बाद सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। वे कार्यालय में मौजूद नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी कार्यालय से निकलकर वे RSS कार्यालय जागृति मंडल पहुंचे, जहां उन्होंने संघ से जुड़े पदाधिकारियों से मुलाकात की और प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात कर वापिस लौटे। वापिस लौटते समय उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी और आर्टिकल 370 के सुप्रीम कोर्ट के पर फैसले पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि, आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। यह सिर्फ कानूनी फैसला मात्र नहीं है बल्कि यह एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। इस विजय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को बधाई।

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है और सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है कि, राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर वैध था। सीजेआई के नेतृत्व वाली संविधान पीठ ने कहा कि, 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने का फैसला बरकरार रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति के पास जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का अधिकार है और ये अधिकार विधानसभा भंग होने के बाद कायम रहेगा। इसको लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है।

Tags

Next Story