केरोसीन से भरा टैंकर नाली में पलटा : मिट्टी के तेल को लूटने के लिए लगी भीड़...लोगों ने विधायक की भी एक न सुनी...

केरोसीन से भरा टैंकर नाली में पलटा : मिट्टी के तेल को लूटने के लिए लगी भीड़...लोगों ने विधायक की भी एक न सुनी...
X
केरोसिन से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा। टैंकर के पलटने की वजह से वाहन में भरा हुआ सारा तेल गिर गया। तेल को गिरता देख मोहल्ले के लोग बाल्टी और डिब्बा लेकर तेल भरने के लिए पहुंच गए।...पढ़े पूरी खबर

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा। टैंकर के पलटने की वजह से वाहन में भरा हुआ सारा तेल गिर गया। तेल को गिरता देख मोहल्ले के लोग बाल्टी और डिब्बा लेकर तेल भरने के लिए पहुंच गए। लोगों ने मिट्टी के तेल को अपने डिब्बों और पाल्टियों में भरा और घर ले गए। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह रोका और वहां से सबको हटा दिया।

बता दें, दुर्ग के केजू राइस मिल बजरंग नगर से मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गुजर रहा था। लेकिन इसी बीच अचानक नाली में पलट गया, जिसके बाद तेल को लूटने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।भारी मात्रा में लोग तेल अपने घर की ओर ले गए।

विधायक ने लोगों को रोकने की कोशिश...

तेल से भरा टैंकर गिरने की सूचना मिलते ही विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े लोगों ने विधायक की एक न सुनी। इसके बाद विधायक ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को टैंकर से हटाया।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को हटाया...

तेल की नदीयां बहते देख लोगों की भीड़ तो लग गई, लेकिन कुछ ही देरी में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया और टैंकर को कड़ी मशक्कत के बाद नाली से बाहर की तरफ निकाला गया था।

Tags

Next Story