कन्या स्कूल के पास चखना सेंटर, शराबियों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां, कलेक्टर से शिकायत लेकिन कार्रवाई नहीं

कन्या स्कूल के पास चखना सेंटर, शराबियों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां, कलेक्टर से शिकायत लेकिन कार्रवाई नहीं
X
किसी बी ग्रेड फिल्म के जैसा नज़ारा यहां रोज की बात बन चुकी है। शराबियों द्वारा शराब पीना, स्कूल जाती छात्राओं को घूरना, शारीरिक बनावट पे फब्तियां कसना, विरोध करने वाले छात्रों से लड़ना, यहाँ आम बात है। ये सब कहां हो रहा जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर...

गंडई: नगर में कन्या विद्यालय पहुंच मार्ग पर कई माह से चखना सेंटर भी चल रहा है जिसके कारण छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री। प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर से शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने में कोताही की जा रही है। इसी कन्या विद्यालय में स्वामी आत्मनन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भी अस्थाई तौर पर संचालित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार स्कूल जाने वाले छात्रों रोज परेशानी होती है। इसी मार्ग पर शासकीय मदिरा दुकान है जिसके आसपास बड़ी संख्या में चखना सेंटर खुल गए है। नागरिकों के विरोध के बाद सेंटरों को बंद नहीं कराया जा रहा है। चखना सेंटर में बैठने वाले अश्लील भाषा और अक्सर गाली गलौच करते रहते हैं। जिससे छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर ने मदिरा दुकान का दौरा कर कुछ निर्देश दिए थे जिसका पालन भी नहीं किया गया।

स्कूल के पास गंदगी

गर्ल्स स्कूल पहुंच मार्ग पर चखना सेंटर होने के कारण गंदगी फैली रहती है। रास्ते में पानी पाउच। डिस्पोजल। पालीथिन दिखाई देते हैं।

चखना सेंटर हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय भेजा गया है। आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- प्रमोद शुक्ला। सीएमओ

नगर पंचायत से उक्ताशय का प्रस्ताव मिला है। राजस्व। पुलिस एवं नगर पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

- त्रिभुवन वर्मा। तहसीलदार

Tags

Next Story