प्रदेशभर से जुटे शिक्षक अभ्यर्थी, बारिश में भी डटे रहे, राज्य सरकार से नियुक्ति की गुहार

प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से राजधानी पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड प्रशिक्षित संघ के आव्हान पर राजधानी में गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम धरनास्थल पर डटे अभ्यर्थी मुख्यमंत्री निवास के घेराव की मंशा से बूढ़ातालाब के सामने धरनास्थल पर जुटे।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी दफ्तर के सामने पुलिस बल तैनाती कर दिया था। सप्रे शाला के सामने बेरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों का मार्ग रोकने का प्रबंध किया गया। दोपहर बाद सीएम हाउस घेराव करने निकले अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन ने बूढ़ापारा शिव मंदिर के पास रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
सड़क, डिवाइडर पर जमे रहे प्रदर्शनकारी
प्रदेशभर में रिक्त 14 हजार 580 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की गुहार लगा रहे चयनित अभ्यर्थी इस बात को लेकर खासे नाराज रहे कि लंबे समय से उनकी नियुक्ति नहीं होने से हजारों बेरोजगारों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लिए नजर आए। जिसमें नियुक्ति दो, अब तो कर लेवव हमर चिन्हारी जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। धरना-प्रदर्शन के चलते राजधानी के बूढ़ेश्वर मंदिर चाैक से लेकर बूढ़ापारा के शिव मंदिर तक गहमागहमी देखने को मिली।
सड़क पर किया जूता पालिश, भीख मांगी
अभ्यर्थी संघ के बैनर तले एकजुट हुए अभ्यर्थी धरनास्थल के पास बरगद के चारों ओर झुंड बनाकर घंटों खड़े रहे। इस बीच कुछ लोगों ने सड़क पर मजमा लगाते हुए साथियों के जूते पालिश कर विरोध जताया तो किसी ने कपड़ा बिछाकर भीख मांगी। विरोध के अजब-गजब तरीके इस दौरान एक ही दिन में देखने को मिले। कुछ अभ्यर्थी राज्य सरकार की हठधर्मिता का विरोध करने सिर मुंडवाने से भी पीछे नहीं रहे।
डिवाइडर पर प्रदर्शनकारी, बेरिकेड्स से त्रस्त जनता
सुबह 10 बजे से देर शाम तक हनुमान मंदिर से सप्रे शाला आने-जाने के मार्ग को बेरिकेड्स लगाकर बंद करने से राहगीरों सहित दुपहिया, तिपहिया चालक परेशान रहे। मुख्य सड़क पर शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के दाैरान डिवाइडर पर भी प्रदर्शनकारी घंटों बैठे रहे। सड़क घेरकर मजमा लगाने वालों के सामने पुलिस तमाशबीन बनकर नजारा देखती रही। मुख्य मार्ग की सड़क पर बेरिकेड्स लगाने से महिलाओं को बच्चों के साथ इसे पार करने में दिक्कत हुई।
बारिश में भीगकर भी सड़क पर बैठे रहे
शहर में बादलों की गर्जना और बारिश की तेज बौछार के बीच दूरदराज से आए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी बीच सड़क पर साथियों के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने बैठे रहे। इनमें से कुछ अभ्यर्थी अपने सिर पर कपड़ा डालकर बारिश से बचने का असफल प्रयास करते दिखे तो कुछ युवा बारिश की परवाह किए बिना जमीन पर बैठकर भीगते रहे। प्रदर्शनकारियों की भीड़ के चलते पूरी सड़क पर कुछ समय के लिए आवाजाही बाधित रही।
पुलिस जवान भी भीग गए
धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ रोकने ड्यूटी पर तैनात बख्तरबंद पुलिस जवान हाथ में एक हाथ में डंडा और दूसरे में प्लास्टिक से बने बाॅडीशील्ड लेकर बारिश से बचने की कोशिश करते रहे लेकिन तेज बारिश ने इन्हें जमकर भिगोया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से
गुरुवार को देर शाम बारिश में भीगते प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर अपनी मांगें मनवाने धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि शुक्रवार से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS