Drunkan Teacher : लो जी... इनके कंधों पर है भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी, नशे में धुत शिक्षक भूल गया स्कूल का रास्ता... देखिए वीडियो, कैसे बाजार में ही बड़बड़ाता पड़ा है

Drunkan Teacher : लो जी... इनके कंधों पर है भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी, नशे में धुत शिक्षक भूल गया स्कूल का रास्ता... देखिए वीडियो, कैसे बाजार में ही बड़बड़ाता पड़ा है
X
स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और शिक्षक नशे में धुत्त होकर बाजार में ही पड़ा रहा। उस नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। बलौदाबाजार जिले से फिर एक शिक्षक का नशे में धत होकर हंगामा मचाने का वीडियो सामने आया है। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धोराभांठा के मिडिल स्कूल का यह शिक्षक नशे में धुत (Drunkan Teacher) होकर बाजार में हुडदंग करता वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और शिक्षक नशे में धुत्त (Drunkan Teacher) होकर बाजार में ही पड़ा रहा। उस नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है। नशे में धुत्त शिक्षक संत राम दीवान का यह वीडियो भवानीपुर के बाजार का है। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।

Also Read- Fraud Case : विधवा आदिवासी महिलाओं का लाखों खा गया श्रम निरीक्षक, पीड़िताओं के हाथ नहीं लगा एक भी रुपया

ग्रामीणों ने की बीईओ से शिकायत

वायरल वीडियो में ग्रामीण उक्त शिक्षक से पूछ रहे हैं कि कहां आए हैं, क्या वे ड्यूटी में आए हैं? शिक्षक जवाब देने की हालत में नहीं है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीईओ से भी की है।

Tags

Next Story