टीचर लर्निंग सेंटर का हुआ शुभारंभ : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा में सुधार लाने लगातार रहा काम

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने और शिक्षा को बहुपयोगी बनाने अपने निरंतर प्रयास को लेकर छत्तीसगढ़ के सीतापुर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शिक्षकों के लिए टीचर लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया है। कॉलेज रोड़ सुंदर नगर में संचालित होने वाले इस टीएलसी का शुभारंभ शिक्षकों की उपस्थिति में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कर्मचारियों ने किया।
फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक ज्ञान विकास ने बताया कि, सरगुजा जिले के सीतापुर में पहला टीएलसी केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जो इस बात का प्रतीक है कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सीतापुर में शिक्षा की गुणवत्ता और सुधार के लिए बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि टीचर लर्निंग केंद्र पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहाँ सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी, खेलकूद की गतिविधियां समेत शिक्षाप्रद फिल्में देखने के लिए प्रोजेक्टर भी उपलब्ध है।
शिक्षा में सुधार लाने किया जा रहा काम
शिक्षकों के पास अनुभव और अभ्यास का खजाना होता है, जिसे इस मंच के माध्यम से सभी शिक्षक आपस में बैठकर इसे साझा करेंगे। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उनका बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से सीतापुर विकासखंड के शिक्षकों के साथ मिलकर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। इस केंद्र के खुलने से शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसका लाभ दिलाने के प्रयासों को बल मिलेगा। इस दौरान कई शिक्षकों ने स्कूल में बच्चों को नवाचार तरीको से पढ़ाने का अपना अनुभव भी साझा किया। इस दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला समन्वयक राजेश नायक इरशाद आलम, चंद्रभान सिंह मौर्य, सौरभ घोष, आलोक सुजीत समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS