टल्ली होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक : ग्रामीणों ने की शिकायत, तत्काल पहुंचे विभागीय अफसर, कार्यवाही की तैयारी

मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मोहभट्ट में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। यहां पर एक शिक्षक शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पंहुचा गया। इसके बाद इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को दी गई। शिकायत मिलते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल स्कूल पहुंचे तो देख कि शिक्षक नशे की हालत में स्कूल की कुर्सी में सोया पाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई।
शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि, ग्रामीणों के माध्यम से शिक्षक ने शराब सेवन कर शाला आने की खबर लगते ही मौके पर संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक को भेजकर पंचनामा तैयार किया गया। इस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को भेजकर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने सभी शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई। इस प्रकार की शिकायत पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व में भी हो चुकी है कार्यवाही
बता दें कि, इस शिक्षक के खिलाफ पहले भी कार्रवाई कि गई थी। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि,शिक्षक बलराम कोरेटी आदतन लापरवाह शिक्षक है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी वेतन वृद्धि रोकने और वेतन काटने की कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद उसके कार्यों में सुधार ना होने से आगे और भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा। ऐसे लापरवाही शिक्षक को बर्दाश्त किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS